window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); डॉ. मुकुल शर्मा को सामाजिक कार्यों के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित | T-Bharat
April 12, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

डॉ. मुकुल शर्मा को सामाजिक कार्यों के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित

देहरादून,। डॉ मुकुल शर्मा को एक बार फिर, सामाजिक कार्यों के लिए मिला राज्यपाल के द्वारा उत्तराखंड टाइटन राज्यपाल पुरस्कार
डॉ शर्मा पिछले लगभग 20 सालों से लगातार समाज के प्रति अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं उनका मानना है की शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क का स्वस्थ होना भी जरूरी है इसके कारण उन्होंने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपनी सेवई दी है पिछले साल 2024 में डॉक्टर शर्मा उनकी टीम ने लगातार स्कूल कॉलेज कॉरपोरेट नशा मुक्ति केंद्र तथा लोकल बसों में जा जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अंत में उनको अपना अभियान ,ष्ना नाश करेंगे ना नशा करने देंगे श् के बारे में अवगत कराया और एक शपथ दिलाई कि वह जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे अब तक श्री शर्मा ने एक लाख युवाओं को यह शपथ दिल चुके हैं कि वह इस अभियान जिसका नाम ष्ना नशा करेंगे ना करने देंगेष् से जुड़े और अपने स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करें कि वह नशे से दूर है और राष्ट्र और राज्य के निर्माण में भागीदारी दें
डॉ मुकुल शर्मा को पहले ही भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मान प्राप्त है और डॉक्टर शर्मा के पास राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय तमाम सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कार मिलते रहे हैं। डॉ मुकुल शर्मा की संस्था संख्य योग फाऊंडेशन तथा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग भारत के माध्यम से अपने युवाओं को नशा छोड़ने की प्रेरणा के लिए एक सफल फिल्म का निर्माण किया है जिस फिल्म का नाम, रीटेक है जो जल्दी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट करेगी।

news
Share
Share