window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति गर्माई | T-Bharat
April 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति गर्माई

देहरादून,। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में सियासी माहौल गर्मा गया है। मंत्री के इस्तीफे के बाद रविवार शाम देहरादून में यमुना कालोनी स्थित मंत्री आवास पर प्रेमचंद के समर्थक जुट गए और सरकार से इस्तीफा नामंजूर करने की मांग की गई।
समर्थकों ने काफी देर तक हंगामा करते हुए दून में चक्का जाम व बाजार बंद करने का एलान किया था। हालांकि, इसकी किसी संगठन, पार्टी या किसी जनप्रतिनिधि ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली थी। सोमवार सुबह कई इलाकों में दुकानें बंद भी रखी गई थी।
पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला में धरना दे रहे हैं व्यापारियों के बीच पहुंचकर उनसे धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की है। मीडिया से बिना बात किए ऋषिकेश की ओर रवाना हो गए। इंटरनेट मीडिया पर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। प्रेमचंद के पक्ष व विपक्ष में बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया दी जा रही है। कुछ शरारती तत्वों की ओर से इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ संदेश भी प्रसारित किए गए। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि शांति का वातावरण बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

news
Share
Share