window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया अखिल गढ़वाल सभा का 74वाँ स्थापना दिवस | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया अखिल गढ़वाल सभा का 74वाँ स्थापना दिवस

देहरादून,। अखिल गढ़वाल सभा का 74वाँ स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक खजान दास एवम विधायक बृज भूषण गैरोला ने किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर सौरभ बहुगुणा, बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, पार्षद विमल उनियाल, पार्षद भूपेंद्र कठैत, पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, पार्षद मोहन बहुगुणा, पार्षद दिनेश सती का अभिनंदन किया गया। इनके अलावा स्वर्गीय जीत सिंह नेगी की 100वीं जयंती पर उनके पुत्र ललित नेगी का सम्मान भी किया। दोनांे विधायकों ने सभा को यथासम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति भी दी गयी। सर्वप्रथम संगीता ढौंडियाल ने जीत सिंह नेगी का लिखा गीत दर्जी दीदा मि खुन तू अगड़ी’ और अजय जोशी ने उनका लिखा गीत ’तू होली ऊंची डांडयून मा बीरा, प्रस्तुत किया। बवस तवबो स्कूल डिफेंस कॉलोनी के विद्यार्थियों ने जीतू बगडवाल नृत्य प्रस्तुत किया। डून वुड्स पब्लिक स्कूल प्रेमनगर के विद्यार्थियों ने चौतवाली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। पद्मश्री बसंती बिष्ट ने नंदा का जागर एवम पद्मश्री माधुरी बर्थवाल ने लोकगीत प्रस्तुत किया। मुनि राम सकलानी, कुलानंद घनशाला, प्रेमनगर के सदस्यों तारेश्वरी भंडारी के नेतृत्व में नौ गजया छोरी पर चौनफुला प्रस्तुत किया। संगीता ढौंडियाल ने फरमाइश पर ढोल दमाऊ बजीगेना, और अजय जोशी ने फ़्यूलड़िया गीत प्रस्तुत किया। सुरभि नेगी ने सांवरि सांवरी गीत पर नृत्य किया। उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट के निर्देशन में सरस्वती विहार की मंडली ने थड्या चौंफला नृत्य प्रस्तुत किया। श्री ड्यून्दी, कैलाश तिवारी, ने गीत प्रस्तुत किये। अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि आने वाले समय में सभा अपने इंद्रपुर भवन का भी विस्तार करेंगे। महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि ऑक्टोबर में भव्य कौथिग का आईजन किया जाएगा। निर्मला बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सांस्कृतिक सचिव उदय शंकर भट्ट ने किया। कार्यक्रम में महापौर सौरभ थपलियाल का अखिल गढ़वाल सभा द्वारा अभिनंदन किया गया।

news
Share
Share