नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने से चूक गए। कोहली ने 76 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला। इस पारी के दौरान उन्होंने पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान की बराबरी कर ली।
विराट के बल्ले से टेस्ट में पिछले कुछ मुकाबलों में शतक भले ही ना निकले हो लेकिन उनके नए कीर्तिमान स्थापित करने का सिलसिला जारी है। विराट ने जमैका टेस्ट की पहली पारी में 163 गेंद पर 76 बनाए और एशिया के बाहर 9 हजार इंटरनेशनल रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।
सचिन और द्रविड़ की लिस्ट में बनाई जगह
विराट ने शुक्रवार को अर्धशकीय पारी खेलने के दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन और राहुल द्रविड़ की खास लिस्ट में जगह बना ली। विराट ने एशिया के बाहर खेलते हुए रनों के आंकड़े को 9056 तक पहुंचा दिया। इस लिस्ट में सचिन सबसे आगे हैं, उन्होंने 12, 616 रन बनाए हैं जबकि द्रविड़ के नाम कुल 10, 711 रन हैं। वहीं श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने 9593 रन हैं।
बना सकते हैं कप्तानी का रिकॉर्ड
विराट बतौर कप्तान भारत के लिए 27 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। जमैका टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ ही वह इस आंकड़े को 28 तक पहुंचा देंगे। ऐसा करते ही वह टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर कप्तान 27 जीत है।
More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा