window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हार की आशंका से कांग्रेस विचलित, ईवीएम के बाद वोटर लिस्ट पर मढ़ रही दोषः चौहान | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हार की आशंका से कांग्रेस विचलित, ईवीएम के बाद वोटर लिस्ट पर मढ़ रही दोषः चौहान

देहरादून,। भाजपा ने चुनाव मे वोटर लिस्ट और चुनाव अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के आरोपों को हार की आशंका पहले रुदन बताया। पहले ईवीएम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब वोटर लिस्ट पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है। मीडिया के सवालों के जवाब मे चौहान ने कहा कि अगर, कहीं मतदाता सूची मे नाम मे गड़बड़ी या कटने की शिकायत सामने आई तो उसमे सभी दलों के मतदाता प्रभावित हुए, लेकिन कांग्रेस ऐसे चुनिंदा मामलों को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले ईवीएम पर दोष मढ़ने वाली कांग्रेस को अब वैलेट पेपर मे भी खोट नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सामने अब कोई जवाब देते नही बन रहा तो वह वोटर लिस्ट का राग अलाप रही है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाये, लेकिन जागरूक जनता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कांग्रेस ने निकाय चुनाव मे तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को भी पार कर लिया। चुनाव के दौरान जब मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष मे मतदान कर कांग्रेस को उसकी असलियत बताई तो वह आक्रामक होकर मतदान स्थलों के बाहर अराजकता पर उतर आये। हर तरह से निराश कांग्रेसी अब वोटिंग लिस्ट पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि कांग्रेस की इस नौटंकी का विगत दिवस भी पर्दाफाश हो चुका है जब पूर्व सीएम का वोट उनके घर के पास वाले बूथ पर था और वह एक योजना के तहत शहर मे अपना वोट ढूंढते नजर आये। यही स्थिति पूरे प्रदेश मे है और कांग्रेस अब हार के बहाने तलाश रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को जनमत की असल स्थिति सामने आ जायेगी। जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है और कांग्रेस की इसी चिंता ने उसे विचिलित कर दिया है।

news
Share
Share