window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया झूठ का पुलिंदाः गिरिराज किशोर | T-Bharat
May 4, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया झूठ का पुलिंदाः गिरिराज किशोर

ऋषिकेश,। उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है। जिसके तहत बीजेपी ने मेनिफेस्टो यानी संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसे लेकर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। इसी कड़ी में ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर ने बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। सरकार दिशाहीन है, इसलिए निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है।
दरअसल, ऋषिकेश में कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ रहे दीपक जाटव के हाथों को लगातार वरिष्ठ कांग्रेसी मजबूत करने का काम कर रहे हैं। ऋषिकेश पहुंचकर वो जहां जनसंपर्क कर लोगों को दीपक जाटव के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश सरकार की कमियों को भी गिनाने में लगे हैं। गुरूवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि छोटी सरकारों के गठन के लिए प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का कार्यकाल साल 2023 दिसंबर में खत्म हो गया था, लेकिन सरकार ने जानबूझकर चुनाव देरी से कराया। जिससे जनता में आक्रोश है। जनता वोट के माध्यम से अपनी आक्रोश सरकार को जरुर दिखाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में विकास पूरी तरीके से फेल हो गया है। बीजेपी का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। स्टार प्रचारकों की ताकत झोंक कर धामी सरकार नगर निकाय चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। शहर में कचरा निस्तारण सिस्टम फेल है। सरकार दिशाहीन हो चुकी है। आखरी पायदान पर खड़े लोगों के लिए कांग्रेस आज भी चहेती पार्टी है।

news
Share
Share