window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); रुद्रपुर में होगा वेलोड्रोम इवेंट, उत्तराखंड ने रचा इतिहास | T-Bharat
May 14, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

रुद्रपुर में होगा वेलोड्रोम इवेंट, उत्तराखंड ने रचा इतिहास

देहरादून,। उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने राष्ट्रीय खेल के सभी 34 खेलों और 2 डेमो खेलों का आयोजन अपने ही राज्य में करने की ऐतिहासिक पहल की है। वेलोड्रोम इवेंट, जो परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित किया जाता था, इस बार रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। यह घोषणा खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के दौरान की गई।
खेल मंत्री  रेखा आर्या ने इस अवसर पर कहा, “उत्तराखंड के लिए यह गर्व का क्षण है कि हम राष्ट्रीय खेल के सभी आयोजन अपने राज्य में कर रहे हैं। यह हमारी मजबूत संरचना और खेल प्रबंधन क्षमता का प्रमाण है। वेलोड्रोम जैसे खेल आयोजन को रुद्रपुर में लाना उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक है।” खेल मंत्री  रेखा आर्या ने यह भी कहा कि उत्तराखंड, जो इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रहा है, एक युवा राज्य के रूप में खेलों के क्षेत्र में नए मील के पत्थर स्थापित कर रहा है। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में वेलोड्रोम का निर्माण 23.12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 18 महीने का समय लगा। 13 दिसम्बर 2024 को रेखा आर्या ने इस आधुनिक सुविधाओं से लैस वेलोड्रोम का उद्घाटन किया था। राष्ट्रीय खेल के आयोजन से न केवल राज्य की खेल संरचना मजबूत होगी, बल्कि उत्तराखंड, पर्यटन और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भी नए अवसरों की ओर अग्रसर होगा।

news
Share
Share