देहरादून,। भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सौरभ थपलियाल धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में रोड शो पर निकले। रोड शो की शुरुआत वार्ड न 82 दीपनगर से की गई। इस दौरान बीजेपी के धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली व पार्षद प्रत्याशी दिनेश सती भी साथ में मौजूद रहे। रोड शो में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी सौरभ ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें आश्वासन भी दिलाया कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। श्री सौरभ ने कहा कि देहरादून का हर वार्ड साफ और स्वच्छ रहे ये उनकी प्राथमिकता में है। जिस तरह से दून का स्वरूप बदल रहा है उनकी कोशिश होगी कि देहरादून शहर का पुराना स्वरूप बरकरार रहे।
धुआंधार प्रचार पर उतरे भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक