कोटद्वार,। सिद्धबली मंदिर में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ शुरू हो गया। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो सिद्धबली मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देवी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यह शोभायात्रा पूरे शहर में श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बिंदु बन गई।
महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया। शोभायात्रा में भाग लेते हुए उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा, “श्री सिद्धबली बाबा का मंदिर कोटद्वार का एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र है, जहां लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था और भक्ति अर्पित करने आते हैं। इस वार्षिक महोत्सव के दौरान हम बाबा के आशीर्वाद से अपने नगर और जीवन को समृद्ध बनाने की प्रार्थना करते हैं।”
ऋतु खण्डूडी ने आगे कहा, “हम सभी भाग्यशाली हैं कि बाबा सिद्धबली जी के आशीर्वाद से इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बन पा रहे हैं। मैं सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करती हूं कि वे महोत्सव में भाग लें और बाबा के दर्शन कर अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करें।”
शोभायात्रा के दौरान कोटद्वार के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूरा शहर फूलों की मालाओं और रोशनी से सजाया गया, जिससे माहौल में भक्ति और उल्लास का अद्वितीय समावेश हुआ। यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया और बाबा सिद्धबली के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। महोत्सव के आगामी दो दिनों में भी अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय और बाहर से आए श्रद्धालु उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। यह महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए बाबा सिद्धबली के आशीर्वाद प्राप्त करने और आध्यात्मिक आनंद का अनोखा अवसर है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों और पंडा पुजारियों ने सीएम धामी से की भेंट
भाजपा का हर मंत्री सुलभ, स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर धरना अनुचितः चौहान
बीएल संतोष ने थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ, जीत के क्रम को जारी रखने का दिया मूलमंत्र