देहरादून,। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की अपेक्षा भाजपा सरकार के मंत्रीमडल का हर सदस्य सुलभ है, ऐसे मे कांग्रेस विधायक और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह का स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के आवास पर धरना अनुचित और सियासी नौटंकी है।
चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार मे सभी मंत्री दलगत भावना से उपर उठकर जन सुनवाई करते रहे हैं। ऐसी मिशाल भाजपा सरकारों मे मिलती रही है। लेकिन कांग्रेस सरकारों मे यह अपवाद ही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अभी क्षेत्र भ्रमण पर हैं, लेकिन ऐसा नही कि वह विपक्षी सदस्यों के मांगों को अनसुना कर रहे हों। प्रदेश मे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। अगर, किसी विषय पर मंत्री से वार्ता जरूरी भी हो तो समय पर हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह प्रदेश के वरिष्ठ विधायक भी हैं और उन्हे सरकारों मे कार्य करने का अनुभव भी है, ऐसे मे वह मंत्री आवास मे धरने पर बैठ रहे हैं तो उनकी मंशा को समझा जा सकता है कि वह प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। किसी भी समस्या का समाधान वार्ता से संभव है, न कि धरना प्रदर्शन से। ऐसा कर वह अपने क्षेत्र मे अपने लीगों के गुस्से को शांत करना चाहते है, जिनके बीच वह नही जाते हैं
चौहान ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी भी विकास कार्यों मे किसी तरह असंतुलन न हो इसके लिए कई वैठके विपक्षी विधायकों के साथ कर चुके हैं। कांग्रेस अपनी पार्टी मे मची उथल पुथल से जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह का स्टंट करती रही है। वहीं आगामी निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए वह खुद को आक्रामक मुद्रा मे दिखाने की कोशिश कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि विधान सभा सत्र मे हंगामा और जनता के मुद्दों से भागती रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के इस स्टंट को बखूबी जानती है और उस पर भरोसा नही करने वाली। समस्या का समाधान वार्ता से ही संभव है न कि राजनैतिक स्टंट से।
Her khabar sach ke sath
More Stories
उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों और पंडा पुजारियों ने सीएम धामी से की भेंट
बीएल संतोष ने थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ, जीत के क्रम को जारी रखने का दिया मूलमंत्र
सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव कोटद्वार में धूमधाम से हुआ प्रारंभ