window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); | T-Bharat
November 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

नई दिल्ली। भारत सरकार में सुरक्षा का मामला गृह मंत्रालय के अधीन है। ऐसे में गृह मंत्रालय समय-समय पर वीआईपी के ऊपर खतरे को देखते हुए सुरक्षा मुहैया करवाता है। इसमें कई प्रकार की कैटेगरी हैं, जिन्हें हटाया और बढ़ाया जाता है। फिलहाल देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सुरक्षा (SPG) हटा ली गई है। हालांकि, उन्हें जेड प्लस सुरक्षा (Z+) मिलती रहेगी। यहां जानते हैं कि ये Z +, Z, X, Y और SPG सुरक्षा कैटेगरी क्या है…

 

 

1.स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG)

यह एक विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था है, जो चार स्तरीय होती है। इसके तहत प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों के करीबियों को सुरक्षा दी जाती है। फिलहाल, यह सुरक्षा कवर देश में पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी को ही हासिल है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्या के बाद देश के शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं और उनके परिजनों को सुरक्षा देने के लिए इसकी स्थापना की गई थी।

2. Z + कैटेगरी सुरक्षा

Z+ सुरक्षा एक चर्चित नाम है। यह तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें कुल 36 सुरक्षाकर्मी लगे होते हैं। इनमें 10 एनएसजी के कमांडोज होते हैं। पहले घेरे की जिम्मेदारी इनकी ही होती है। इसके बाद दूसरे घेरे में एसपीजी के अधिकारी होते हैं। तीसरे स्तर पर आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं।

 

 

3. Z कैटेगरी सुरक्षा

Z+ कैटगरी सुरक्षा के बाद बारी आती है Z स्तरीय सुरक्षा की। इस कैटेगरी में कुल 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें एनएसजी के 4 या 5 कमांडोज होते हैं। सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है। ये कमांडोज मार्शल आर्ट से प्रशिक्षित होते हैं। ये बिना हथियार के भी दुश्मन से लड़ सकते हैं। एनएसजी के अलावा इस सुरक्षा कैटेगरी में दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।

 

4. Y कैटेगरी सुरक्षा

देश भर के वीआईपी लोगों को लगभग यही सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है। Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इसमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं।

 

5. x कैटेगरी सुरक्षा

x कैटेगरी सुरक्षा सबसे बेसिक प्रोटेक्शन है। इस कैटेगरी की सुरक्षा में महज 2 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें एक पीएसओ (पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर) भी होता है।

news
Share
Share