window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पीड़ित का नाबालिग पुत्र ही निकला चोरी का मास्टर माइंड | T-Bharat
January 30, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पीड़ित का नाबालिग पुत्र ही निकला चोरी का मास्टर माइंड

चमोली,। घर का ताला तोड़कर 35 से 40 लाख रूपये के जेवरात चुराने वाले को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से शत प्रतिशत चोरी का माल बरामद किया है। चोरी में दो नाबालिग शामिल थे। लम्बे समय से ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग व महंगे खर्चे को पूरा करने के लिए दोनों ने चोरी को अंजाम दिया था। जिसके घर में चोरी की गई थी उसका नाबालिग पुत्र ही चोरी का मास्टर माइण्ड निकला।
चम्पा गैरोला निवासी विवेकानन्द कॉलोनी तल्ला नैग्वाड अपनी बेटी से मिलने देहरादून गई थी। जब वह देहरादून से गोपेश्वर अपने घर लौटी तो घर के दरवाजे का ताला टूटा था। सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी कर लिए गए थे और उनके अपने कीमती आभूषण भी गायब थे। जिनकी कीमत लगभग 35-40 लाख रूपये है। महिला ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा मामले तत्काल अनावरण व चोरी में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अवाश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। चोरी का खुलासे करने के लिए संजय गर्ब्याल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। टेक्निकल टीम की सहायता ली गई। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस टीम ने चोरी की घटना में संलिप्त दो नाबालिगों को पकड़ा गया। नाबालिगों ने पूछताछ में बताया गया कि पीड़ित का नाबालिग पुत्र ही इस घटना का मास्टरमांइड है, जिसके पश्चात पुलिस टीम ने पीड़ित के नाबालिग पुत्र को देहरादून से संरक्षण में लेते हुए जनपद चमोली लाया गया।
उसने बताया कि वो लम्बे समय से ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग व महंगे खर्चे करने का शौकीन है। जिसके लिए उसने काफी लोगों से पैसे उधार लिए गए थे। चोरी की घटना में संलिप्त एक नाबालिग से भी उसने पचास हजार रुपये उधार लिए थे। अन्य लोगों ने भी उस पर लगातार पैसे वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था। कर्जे से छुटकारा पाने के लिए नाबालिग ने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनायी गई, जिसमें उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों को यह लालच देकर शामिल कर लिया कि उसके घर पर उसकी माँ और दादी के लाखों के गहने है, जिन्हें चोरी कर ऊंचे दाम पर बेचकर वे काफी मुनाफा कमा सकते है। जब उसकी मां देहरादून चली गई तो मौके का फायदा उठाकर उसने अपने दोस्तों का घर बुला लिया।

news
Share
Share