window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बचत खातों से Lakhs की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार | T-Bharat
December 3, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बचत खातों से Lakhs की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। सिमगडी पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के विभिन्न बचत योजनाओं के खातों से 32 लाख से अधिक धन की धोखाधड़ी करने वाले शाखा डाकपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैै।
जानकारी के अनुसार बीते 25 अक्टूबर को थाना काण्डा में अनिल कुमार व्यास पुत्र मनोहर लाल व्यास निवासी जिला भरतपुर (राजस्थान) व हाल निरीक्षक डाकघर बागेश्वर पूर्वी उपमंडल ने खाताधारकों की शिकायत पर जाचोपरान्त एक प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शाखा डाकघर सिमगडी (कमेडी देवी) में नियुक्त शाखा डाकपाल सुरेंद्र सिंह पंचपाल पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन सिंह निवासी थाना कांडा जिला बागेश्वर जो वर्तमान में कार्यपृथक है, के द्वारा अपनी नियुक्ति 13 मार्च 2012 के बाद से शाखा डाकघर सिमगडी (कमेडी देवी) के खाताधारकों के विभिन्न बचत योजनाओं के खातों में खाताधारकों के कूटरचित पासबुक बनाकर एवं अन्य विभिन्न तरीकों से 59 खाता धारकों की धनराशि 25,66950.00 ( पच्चीस लाख छियासठ हजार नौ सौ पचास रुपए) को धोखाधड़ी कर गबन करने तथा शाखा डाकघर सिमगडी की सरकारी नगदी सात लाख एक हजार आठ सौ पच्पन रुपए) कम पाए जाने, जांच से अब तक कुल धनराशि बत्तीस लाख अड़सठ हजार आठ सौ पाच रुपए) का गबन किया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मात्र 12 घंटे के भीतर आज सुबह उसके घर सिमगडी से गिरफ्तार कर लिया गया है।

news
Share
Share