window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); नाबालिग पर फायर झोंकने वाला गिरफ्तार | T-Bharat
January 30, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

नाबालिग पर फायर झोंकने वाला गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। जान से मारने की नियत से नाबालिग युवती पर फायर झोंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व बाइक बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 7 अक्टूबर को थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक घर में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा परिजनो को जान से मारने की धमकी तथा नाबालिग को जान से मारने की नियत से हाथ मे गोली मार दी गयी है। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी रिहान उर्फ जेरिफ पुत्र सुभान शाह निवासी वार्ड नम्बर 19 सिरौलीकला थाना पुलभटृा जनपद उधमसिहनगर की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती शाम एक सूचना के बाद उसे बाइक में सवार होकर बहेडी से सिरौलीकला को आते हुए भंगा गाँव के नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदही पर घटना मे प्रयुक्त तमंचा 12 बोर मय खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गुस्से व नाराजगी की वजह से पीडिता को गोली मारी थी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

news
Share
Share