window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सिद्धपीठों में शारदीय नवरात्रों का पूर्णाहुति के साथ समापन | T-Bharat
November 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सिद्धपीठों में शारदीय नवरात्रों का पूर्णाहुति के साथ समापन

देहरादून। सिद्धपीठों में नौ दिनों से चल रहे शारदीय नवरात्रों का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है. इस अवसर पर मंदिरों में पहुंचे भक्तों को जौ से तैयार हरियाली को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। नवमी पर्व पर मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ दिनभर उमड़ी रही।
जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ, कालीशिला, हरियाली देवी एवं मठियाणाखाल मंदिरों में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन कार्यक्रम किया गया। नवमी पर्व के अवसर पर मां के दर्शनों को पहुंचे भक्तों ने मां से मनौतियों के साथ ही सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंदिरों में कीर्तन भजनों के साथ ही मां के जागरों का आयोजन भी किया गया, मंदिरों में पूजा अर्चना, हवन के साथ आरती की गई। प्रथम दिन मंदिरों में बोई गई जौ की हरियाली को भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नवरात्रों का भी पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है।
जनपद के कालीशिला नामक स्थान पर मां काली ने कन्या रूप में रक्तबीज नामक दैत्य का वध किया था। कालीशीला पत्थर में मां काली के पुंज और 64 यंत्र विराजमान है। नवमी के पावन पर्व पर कालीशिला और कालीमठ में सैकडों की संख्या में भक्तो पुण्य अर्जित किया। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में नवरात्रों के समापन के अवसर पर तीर्थ पुरोहित, व्यापारियों एवं श्रद्धालुओ ने विश्व कल्याण ओर शान्ति के हवन किया। भक्तों ने माता रानी और बाबा के जयकारों के साथ प्रसाद ग्रहण कर विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर केदारसभा सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, संतोष त्रिवेदी, अजय पुरोहित एवं उमेश पोस्ती सहित सैकडो भक्तजन मौजूद थे।

news
Share
Share