window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हल्द्वानी हंगामा मामले में पुलिस का एक्शन | T-Bharat
November 13, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हल्द्वानी हंगामा मामले में पुलिस का एक्शन

हल्द्वानी,। मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़ायल गैस गोदाम रोड पर स्थित कारोबारी नूर मोहम्मद के घर में तोड़फोड़ आगजनी और वाहनों को फूंकने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। मामले में पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे व गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़ आगजनी और बलवा करने के धाराओं में मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया छड़ायल गैस गोदाम रोड नूर मोहम्मद की पत्नी ने पुलिस में ताहिर देते हुए आरोप लगाया है कि विपिन पांडे और गिरीश पांडे के नेतृत्व में 100-200 लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर इकट्ठा हुई। इस दौरान धार्मिक पाठ का आयोजन किया गया। जिसके बाद उनके घर में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी की गई। नूर मोहम्मद की पत्नी ने बताया 26 सितंबर को उनके पति अपनी दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे। वहां रहने वालों ने इस पर आपत्ति जताई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर गलत प्रचारित कर भीड़ इकट्ठा की गई। विपिन पांडे ने लोगों को हनुमान चालीसा गायन के लिए उनके घर के सामने एकत्र होने का आह्वान किया। 27 सितंबर को विपिन पांडे और गिरीश पांडे के नेतृत्व में भीड़ ने नूर मोहम्मद के घर और दुकान के बाहर इकट्ठा होकर उनकी दुकान का ताला तोड़ दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचाया।
दुकान और घर तोड़फोड़ की। घर के अंदर रखी तीन बाइकों में आग लगा दी गई। घर को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर बीच-बचाव किया। नूर मोहम्मद की पत्नी ने बताया इन लोगों ने धार्मिक नारे लगाते हुए उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है। रेहाना ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया महिला की तहरीर पर विपिन पांडे, गिरीश पांडे सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़ और बलवा की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुकदमे में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

news
Share
Share