दुमका,। झारखंड के दुमका में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एसएसबी का एक जवान शहीद हो गए. जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इसमें एक जवान को रांची रेफर किया गया है. शहीद जवान का नाम नीरज क्षेत्री है, जो असम का रहने वाला था.
घटना रानेश्वर थाना के कटहलिया गांव के जंगल के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 से 15 की संख्या में नक्सली रानेश्वर के जंगल में शरण लिया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना पर जिला पुलिस और एसएसबी की टीम संयुक्त रूप से एलआरपी अभियान पर निकली थी. सुबह 4 बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोली चला दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्यवाई की गई. इस घटना में एसएसबी के 5 जवान घायल हो गए.
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना