window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हरिद्वार हित में पुलिस को कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत- सुनील सेठी | T-Bharat
September 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हरिद्वार हित में पुलिस को कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत- सुनील सेठी

हरिद्वार: माहोल बिगाड़ने वालो पर सख्ती से हो कठोर कार्यवाही। रात्रि में गश्त बड़ा असमाजिक तत्वों पर पुलिस करे कठोर कार्यवाही । सत्यापन अभियान पर हो टीम गठित। हरकी पोड़ी समेत संपूर्ण हरिद्वार को किया जाए भिखारी मुक्त, नशा मुक्त । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार में बढ़ते अपराधो पर चिंता जताते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक कों पत्र लिखकर हरिद्वार का शांत माहोल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही को लेकर कुछ कठोर कदम उठाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में कहा कि कुछ दिनों से लूट के बाद एकाएक चैन लूट , बच्चे उठाने वाले गिरोह, वाहन चोरी वाले गिरोह हरिद्वार में सक्रिय हो गए है जो हरिद्वार का शांत माहोल खराब करना चाहते है जिसमे लगातार बढ़ती घटनाओं से स्थानीय जनता हो या व्यापारी डरा हुआ है वो आने जाने में सफर में रात्रि में भयभीत हो रहा है जिसके लिए प्रशासन को अब कुछ कड़े फैसले लेते हुए अभियान चलाने चाहिए जिसमे जनता को भी जागरूक होते हुए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। पुलिस प्रशासन को रात्रि में गश्त बड़ाने, सत्यापन अभियान में तेजी लाने के साथ साथ रात्रि में सड़को पर हुड़दंग मचाने वाले शराब पीकर होटलों सार्वजनिक स्थानों पर माहोल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही सेठी ने मांग की है कि सत्यापन अभियान तेजी से चलना चाहिए गंगा किनारे खाली स्थानों पर डेरा लगाए बाहरी व्यक्तियो की पहचान होनी चाहिए हरिद्वार को धर्मशाला समझ यहां असमाजिक तत्वों की बढ़ती संख्या पर कड़ाई से रोक लगनी चाहिए। हरिद्वार के शांत माहोल को खराब करने वालो को बक्शा न जाए और हम जनता से भी अपील करते है कि प्रशासन का सहयोग करते हुए आस आस रहने वाले असमाजिक तत्वों की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बिना सत्यापन किसी को किरायेदार न बनाए। पत्र भेज मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, सचिव सोनू चौधरी, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, भुडे शर्मा, एस के सैनी, राकेश सिंह, पवन पांडे, राहुल शर्मा, आशीष शर्मा, सचिन अग्रवाल रहे

news
Share
Share