देहरादून, आजखबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिलाओं के सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक काम कर रहे हैं। उनके निर्देश पर डीआईजी कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कमेटी गठित करने के निर्देश देने पर आभार जताया है उनका कहना है कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए संजीदगी के साथ में काम कर रही है। महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और प्रभावी कदम क्या उठाये जा सकते हैं इसके लिए डीआईजी कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है इससे साफ है कि कमेटी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को सिफारिश देगी और उसके आधार पर महिलाओं की सुरक्षा को और सशक्त किया जाएगा।
भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि इससे सरकार की संवेदनशीलता प्रदर्शित होती है सरकार महिलाओं को सुरक्षा को लेकर कितनी गंभौर है। प्रदेश में महिला सुरक्षा के तंत्र को और सशक्त बनाया जा सके। इस दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है । उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ना सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस कर रही है बल्कि महिला अपराध को रोकने की दिशा में और कठोर कदम उठाने का प्लान तैयार कर रहीं है। उनका कहना है कि इसके लिए कमेटी का गठन किया है यह एक सराहनीय कदम है क्योंकि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करना चाहती है साथ ही महिला अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कठोर कार्रवाई करना चाहती है उसे दिशा में सरकार ने डीआईजी कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की