देहरादून । भवनों के इलेक्ट्रिकल और डिजिटल आधारभूत ढाँचे में विश्व की एक प्रमुख कंपनी, ग्रुप लग्रों इंडिया ने आई.टी.आई. निरंजनपुर, देहरादून में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण के लिए अपने पहले उत्कृष्टता केंद्र का गौरवपूर्ण उद्घाटन किया। यह पहल छात्रों को कौशल प्रदान करने और तेजी से विकसित हो रहे इलेक्ट्रिकल उद्योग में उनकी रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए लग्रों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रुप लग्रों इंडिया की वी.पी.-सी.एस.आर. और सस्टेनेबिलिटी, आबिदा अनीजय लग्रों इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स, समीर कक्कड़य उत्तराखंड के कौशल विकास और प्रशिक्षण के उपनिदेशक, पंकज कुमारय देहरादून के राजकीय आई.टी.आई. (बालक) के प्रिंसिपल मनमोहन कुडियाल और राजकीय आई.टी.आई. (बालिका) के प्रिंसिपल दिनकर रौतेला ने किया। इस उत्कृष्टता केंद्र को विद्युत प्रणालियों में उद्योग से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। नवीनतम उपकरणों एवं आधारभूत ढाँचे से युक्त, यह सुविधा छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और आज के विद्युत और बिजली प्रबंधन के क्षेत्रों की माँगों को पूरा करने के लिए आवश्यक तकनीकी कौशल प्रदान करती है। इस केंद्र का उद्देश्य कक्षा में शिक्षा प्राप्त करने और व्यावहारिक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच के अंतर को मिटाकर यह सुनिश्चित करना कि विद्यार्थी कार्यबल का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हो।
Her khabar sach ke sath
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की