window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); उत्तराखंड मुक्त University हल्द्वानी एवं स्पैक्स संस्था के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित | T-Bharat
November 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

उत्तराखंड मुक्त University हल्द्वानी एवं स्पैक्स संस्था के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

देहरादून । उत्तराखंड मुक्त University हल्द्वानी एवं सोसायटी आफ पॉल्यूशन एंड एनवायरमेंटल कंजर्वेशन साइंटिस्ट यानी स्पैक्स संस्था के बीच आज एक समझौता ज्ञापन पत्र हस्ताक्षरित किया गया जिसमें University की ओर से कुल सचिव प्रोफेसर संजय कुमार खत्री एवं संस्था की ओर से डॉ बृजमोहन शर्मा ने हस्ताक्षर किया। डॉ शर्मा ने कुल सचिव प्रोफेसर संजय खत्री को अवगत कराया की संस्था पर्यावरण विज्ञान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, जल प्रदूषण, ई-वेस्ट मैनेजमेंट, जल संवर्धन के क्षेत्र में स्पेक्स संस्था काम कर रही है साथ ही साथ विज्ञान को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए विज्ञान संप्रेषण विषय पर कई तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्पेक्स द्वारा स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
वर्तमान में University से स्पेक्स संस्था का एम. ओ. यू. करने का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में और अधिक पारंगत बनाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन University द्वारा गोद लिए गए गांव में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय पारंपरिक वस्तुओं को वैज्ञानिक विधि द्वारा निर्माण करने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। इस अवसर पर University के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी ने आशा व्यक्त कि संस्था और University मिलकर राज्य में स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से लोगों को स्वावलंबी बनायेंगे। साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए वैज्ञानिक गतिविधियों के माध्यम से संप्रेषण विधा को और अधिक विकसित करने का प्रयास करने में सहायता करेंगे। इस अवसर पर विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल वानिकी एवं पर्यावरण विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ कृष्ण कुमार टम्टा एवं स्पैक्स संस्था से नीरज उनियाल उपस्थित रहे।

news
Share
Share