window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); एईओ, वीएसटी, वीवीटी व एटी टीमों के लिए प्रेक्षण कार्याशाला का हुआ आयोजन | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

एईओ, वीएसटी, वीवीटी व एटी टीमों के लिए प्रेक्षण कार्याशाला का हुआ आयोजन

टिहरी। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एईओ, वीएसटी, वीवीटी तथा एटी टीमों को अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी के के मिश्रा की अध्यक्षता में प्रेक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु एडीम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक व्यय प्रेक्षक (एईओ), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी), वीडियो अवलोकन टीम (वीवीटी) तथा लेखा एवं उडान दस्त दल को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देकर कार्मिकों को आंवटित कार्यो की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यो का दायित्व एक महत्वपूर्ण दायित्व है इसमें जिस कार्मिक को जो दायित्व मिला है वे उसका निर्वह्न ईमानदारी पूर्वक व निर्भिक होकर निभाये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कोई भी शंका हो तो मास्टर ट्रेनरों द्वारा उसका निराकरण किया जायेगा। मास्टर ट्रेनर डीपीआरओ एम.एम. खान, सीवीओ अशुतोष जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी टी.एस. रमोला, कोषाधिकारी नरेन्द्रनगर दीपिका चैहान द्वारा सभी दलों के कार्मिको को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर एसडीएम टिहरी संदीप कुमार,  एटीओ देवेन्द्र सिंह चैहान व केलाश रमोला,  मनोज लखेडा जितेन्द्र सहित कोषागार से जुडे कार्मिक तथा विभिन्न दलों के कार्मिक उपस्थित थे।

news
Share
Share