window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत | T-Bharat
April 22, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत

तिरुचिरापल्ली पीएम नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान राज्यपाल आरएन रवि और सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने दी छात्रों को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीदासन विश्वविद्यालय एक मजबूत और परिपक्व नींव पर शुरू हुआ है।

तमिलनाडु जैसे खूबसूरत राज्य में आकर खुश हूं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘2024 में यह मेरा पहला सार्वजनिक संवाद है। मैं तमिलनाडु जैसे खूबसूरत राज्य और युवा लोगों के बीच आकर खुश हूं। मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि मैं यहां दीक्षांत समारोह में आने का सौभाग्य पाने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई देता हूं।’

‘एक विकसित भारत बनाने में योगदान दे सकता है यहां का छात्र’

पीएम मोदी ने कहा कि यहां का प्रत्येक स्नातक 2047 तक एक विकसित भारत बनाने में योगदान दे सकता है। मुझे युवा लोगों की क्षमता पर भरोसा है कि वे 2047 के साल को हमारे इतिहास के लिए सबसे महत्वपूर्ण बनाने में योगदान देंगे।

युवा का मतलब है ऊर्जा- पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में एयरपोर्ट की संख्या 74 से दोगुनी होकर लगभग 150 हो गई है। तमिलनाडु में एक जीवंत समुद्र तट है। इसलिए आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारत में प्रमुख बंदरगाहों की कुल कार्गो प्रबंधन क्षमता 2014 से दोगुनी हो गई है।

करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री आज तिरुचिरापल्ली में विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, जहाजरानी और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

news
Share
Share