जाने-माने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, प्रदेश सरकार की फिल्म फ्रैंडली नीतियों से उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ शूटिंग डेस्टिनेशन बनेगा। कहा, उनकी नई फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में की जाएगी, जो अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित है। नई फिल्म की शूटिंग लोकेशन के लिए खेर से विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।
रविवार को इंदिरानगर में प्रस्तावित शूटिंग लोकेशन पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने अभिनेता अनुपम खेर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य की फिल्म नीति के बारे में जानकारी दी। तिवारी ने बताया, उत्तराखंड की प्रस्तावित फिल्म नीति में नई फिल्म लोकेशनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।
नई पॉलिसी में वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और लघु फिल्मों को भी दिया जा रहा स्थान
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा, इसके अलावा उत्तराखंड के कलाकारों और क्रू मेंबर को शामिल करने पर भी विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है। राज्य में फिल्म निर्माण को लेकर एक 360 डिग्री ईको सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें बाहरी फिल्म निर्माता के साथ स्थानीय फिल्म निर्माताओं और कलाकारों तथा टेक्नीशियनों को विशेष मौके मिलेंगे।
बताया, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने थ्री-टी यानी टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग इन तीनों पक्षों पर मजबूती से काम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के विजन के अनुरूप नई फिल्म नीति लाई जा रही, जिसमें सिनेमा और कंटेंट निर्माण की आधुनिक जरूरतों के अनुरूप प्रावधान किए जा रहे हैं। नई पॉलिसी में वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और लघु फिल्मों को भी स्थान दिया जा रहा है।
अनुपम खेर ने बताया, उनकी नई फिल्म की शूटिंग अप्रैल से प्रस्तावित है। 90 प्रतिशत से अधिक शूटिंग उत्तराखंड में करने की योजना हैं। उनकी फिल्म सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी पर है। इसके लिए उन्होंने लैंसडाेन और आसपास की लोकेशन देखी है। तिवारी ने राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की अनुकृति और शॉल भेंट कर खेर का स्वागत किया। इस मौके पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय मौजूद थे।
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की