window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); इजरायली सेना ने गाजा में सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 50 लड़ाकों की मौत | T-Bharat
November 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

इजरायली सेना ने गाजा में सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 50 लड़ाकों की मौत

यरुशलम। इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी है। युद्ध के 26वें दिन इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा में सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हमला कर दिया। जिसमें हमास के एक सीनियर कमांडर इब्राहिम बियारी सहित 50 लड़ाकों को मार गिराया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जबालिया रिफ्यूजी कैंप करीब 1.4 स्क्वायर किमी के इलाके में फैला है।

इजरायली सेना के हमले में करीब 50 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इजरायल ने बुधवार को कहा कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले का हमने बदला लिया है। इजरायली सेना ने गाजा पर कई हफ्तों तक हवाई बमबारी किया। जिसमें हमारे अबतक 9 सैनिक मारे गए हैं।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया पर लड़ाकू विमानों के हमले में हमास कमांडर इब्राहिम बियारी की मौत हो गई है। आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, “हमास के दर्जनों लड़ाके बियारी के समान भूमिगत सुरंग परिसर में छिपे थे, लेकिन जब इजरायली सेना ने हमला किया तो वह ढह गया और वे सभी मारे गए।”

हमास के प्रवक्ता हाजेम कासिम ने शिविर में किसी भी वरिष्ठ कमांडर के होने से इनकार किया और इस दावे को नागरिकों की हत्या के लिए इजरायली बहाना बताया। फलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 50 फलिस्तीनी मारे गए और 150 से अधिक नागरिक घायल हो गए।

हमास के एक बयान में कहा गया है कि जबालिया में 400 लोग मारे गए और घायल हुए, जहां 1948 में इजरायल के साथ हुए युद्धों के शरणार्थियों के परिवार रहते हैं। हालांकि, रॉयटर्स रिपोर्ट किए गए हताहत आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।

news
Share
Share