बागपत: अब इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनता वैदिक कालेज बड़ौत में 351.26 करोड़ रुपये की 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री 113.64 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व 237.62 करोड़ की 195 विकास परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़कों, स्कूल भवनों की मरम्मत, ओवरब्रिज, रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। कन्या सुमंगला योजना, पीएम स्वनिधि योजना तथा आयुष्मान समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के 35 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे।
सीडीओ हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कराने तथा लाभार्थियों को सम्मानित कराने की तैयारी पूरी कर ली है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नगर के जनता वैदिक कालेज के मैदान में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलांयास करेंगे। यहीं पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। बुधवार की देर शाम सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर मंच, पंडाल आदि का जायजा लिया।
उधर, राज्यमंत्री केपी मलिक और भाजपा नेताओं ने भी जनसभा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं काे देखा। नगर स्थित जनता वैदिक कालेज के मैदान में 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी है। मंच और पंडाल आदि बना दिया गया है। जनसभा स्थल से चंद कदम दूरी पर दूसरे मैदान में हैलीपेड बनाया गया है। जनसभा स्थल के पास ही विकास योजनाओं के शिलापट रखे गए हैं इसके साथ ही विभिन्न विभागों की स्टाल लगाई जाएंगी।
एडीजी ने एसपी को निर्देश दिए
एडीजी राजीव सब्बरवाल, मंडलायुक्त शैलजा कुमारी जे. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी मनीष कुमार मिश्र, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ सवि रत्न गौतम आदि ने कार्यक्रम स्थल और हैलीपेड स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी को निर्देश भी दिए।
जनसभा स्थल पर डीएफएमडी पर चैकिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रशासन से जुड़े लोगों की माने तो लगभग आठ हजार कुर्सियाें की पंडाल में व्यवस्था की गई है। वाहनों की पार्किंग स्थल हाईवे पर पशु पैठ और उसके सामने खाली पड़ी भूमि को बनाया गया है।
उधर, राज्यमंत्री केपी मलिक, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, पूर्व विधायक सहेंद्र सिंह रमाला, नीरज कौशिक, प्रमेंद्र तोमर, शिवेंदु शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, राकेश जैन आदि ने भी जनसभा स्थल का जायजा लिया। भाजपा नेता और और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया और लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
More Stories
लापरवाही पर CM योगी का एक्शन, दिया ये बड़ा आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी माह में आएंगे संगम नगरी, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
हर बूथ पर ‘पीडीए’ कैडर भी तैयार कर रही सपा