अमृतसर। अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन होता है। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक पूरे जोश के साथ आक्रामक मुद्रा में परेड करते हैं। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानी सैनिक का ये जोश उसपर भारी पड़ गया। दरअसल, परेड के दौरान पाकिस्तानी सैनिक लड़खड़ा गया और उसकी पगड़ी सिर से निकल कर गिर पड़ी। जिसके बाद पास में खड़े दूसरे सैनिक ने उसे किसी तरह संभाला और गिरने से बचाया।
घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो कब का है इस बात की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी सैनिक के इस वीडियो पर जमकर मौज ले रहे हैं। पाकिस्तानी सैनिक का यह वीडियो वायरल होने के बाद इसे पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भी दिखाया गया।
163 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को देखने के लिए दोनों देशों के हजारों लोग आते हैं। बीटिंग रिट्रीट के दौरान दोनों देशों की तरफ लाउडस्पीकरों पर देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं। इस दौरान लोग अपने-अपने देशों के समर्थन में नारे लगाते रहते हैं। लोगों के उत्साह के बीच सैनिक अपना-अपना झंडा उतारते हैं।
कुछ ऐसा होता है बीटिंग रिट्रीट का नजारा
सेरेमनी की शुरुआत में देशभक्ति वाले गानों पर कार्यक्रम होता है। इसके बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करीब 156 सेकंड चलती है। इस दौरान, दोनों देशों के जवान मार्च करते हुए बॉर्डर तक आते हैं। पाकिस्तान की ओर से रेंजर्स और भारत की ओर से बीएसएफ के जवान इसमें शामिल होते हैं। इस दौरान दोनों देशों के गार्ड आमने-सामने आते हैं। जवान एक-दूसरे के सामने आक्रामक मुद्रा में अपने पैरों को जोर से पटकते हैं। इसी परेड के दौरान पाकिस्तानी सैनिक ने इतनी जोर से पैर पटका कि उसकी पगड़ी उछल गई
More Stories
चीन में कोविड का कहर, अगले एक महीने में हालात होंगे बेकाबू
चीन ही नहीं अब जापान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ने लगे, 2 लाख से ज्यादा केस
सिंगापुर को मिली कोरोना के नियमों से आजादी, इजरायल से अमेरिका तक मास्क फ्री