ग्रेटर नोएडा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों को उनके आशियाने मिलने और रजिस्ट्री कराने की कवायद प्रदेश सरकार ने तेज कर दी है। बिल्डर और खरीदारों के विवाद को हल कराने के लिए 28 सितंबर को लखनऊ में तीनों प्राधिकरण की बैठक होगी।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अटकी पड़ी बहुमंजिला आवासीय परियोजनाओं में करीब 1.67 लाख फ्लैट खरीदार फंसे हैं। एनसीआर क्षेत्र में बिल्डर व खरीदारों की समस्याओं को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने अमिताभ कांत समिति गठित की थी।
इस विवाद को निस्तारित करने के लिए समिति ने कई सिफारिशें की हैं। पिछले करीब एक महीने से जिले के तीनों प्राधिकरण इसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। मोटोजीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन को लेकर ये बैठक नहीं हो पा रही थी।
बैठक में बिल्डर भी रहेंगे मौजूद
अब इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। तीनों प्राधिकरणों ने रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। जानकारी के मुताबिक बैठक में बिल्डर भी मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट में प्राधिकरण पर पड़ने वाला प्रभाव पड़ेगा, खरीदारों को कितनी राहत मिलेगी, इसका भी आकलन किया है।
अधिकारी पहले मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट पेश करेंगे। उम्मीद है अगले दो से तीन दिन में तय हो जाएगा कि सिफारिशों को किस तरह से लागू किया जाए।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना