window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ | T-Bharat
November 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

प्रदेश में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान प्रोत्साहन योजना शुरू होने जा रही है। इसके तहत 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को प्रतिमाह दो हजार रुपये खेल छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी।

योजना के तहत हर जिले से सौ-सौ बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसके तहत प्रदेशभर में कुल 2600 खिलाड़ी चयनित होंगे। इसके अलावा राज्य में खिलाड़ियों के लिए हिमालय पुत्र रत्न अवार्ड शुरू किया जाएगा। इसके तहत हर साल छह खिलाड़ियों को एक लाख रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त की तैयारियों को लेकर खेल विभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ खेल मंत्री रेखा आर्य ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस राशि के जरिए खिलाड़ी अपने खेल संसाधनों की पूर्ति कर सकेंगे।

क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा

कहा, उनके सामने किसी प्रकार की आर्थिक अड़चन नहीं आएगी। बैठक में मंत्री ने पूर्व में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली। इस दौरान स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड, खेल छात्रवृत्ति को जारी करना, खेल पॉलिसी के अंतर्गत जारी किए जाने वाले शासनादेश, खिलाड़ियों को क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

मंत्री ने कहा, हम हर साल देवभूमि उत्तराखंड खेलरत्न पुरस्कार, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं। अब हिमालय पुत्र रत्न अवार्ड से भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत छह खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।

कहा, इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जितेंद्र सोनकर, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

news
Share
Share