देहरादून, देहरादून में बुधवार को एक बस ड्राइवर की तबीयत खराब होने की वजह से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि इसमें मौजूद 20 सवारियों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई। इस हादसे में एक यात्री को हल्की चोटें आई थी, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यूपी रोडवेज की इस बस को 40 साल के राहुल नाम का ड्राइवर चला रहा था। मौके पर मौजूद लोगों और कंडक्टर ने बताया कि ड्राइवर की अचानक तबीयत खराब होने से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई। बस में लगभग 20 सवारियां मौजूद थी।
एक यात्री और बस ड्राइवर को आई चोटें
लोगों ने बताया कि इस हादसे में एक यात्री और बस चालक को चोटें आई थी। इस दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां इन दोनों का इलाज जारी है।
More Stories
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारीः मुख्यमंत्री