हरिद्वार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में खुद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। सीएम धामी ने आरएसएस के इस दिग्गज नेता को विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान के लिए उनको नमन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी ने संघ के सह-सरकार्यवाह के रूप में अविस्मरणीय योगदान दिया। ‘युवा शक्ति’ को ‘राष्ट्र शक्ति’ बनाने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले मदन दास देवी जी के चरणों में शत्-शत् नमन्।
देश के लिए अपूरणीय क्षति है
सीएम धामी ने कहा कि देश और विचारधारा के लिए जीने वाले ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवक के हमें छोड़ कर चले जाना यह हमारे समाज के साथ पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
अनुशासन के लिए जाने जाते थे मदन दास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पूर्व सह सरकार्यवाह मदन दास देवी का 24 जुलाई को बेंगलुरु में निधन हो गया। उनकी उम्र 81 वर्ष थी। वे कठोर अनुशासन के लिए जाने जाते थे और कुशल संगठनकर्ता थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आगे बढ़ाने में मदन दास की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
विद्यार्थी जीवन में चार्टर्ड एकाउंटेंट में गोल्ड मेडलिस्ट होने के बाद भी उन्होंने राष्ट्र के लिए कार्य करने का निर्णय लिया। 1970 से 1992 तक वे अभाविप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रहे। उस दौरान अभाविप की जड़ को मजबूत करने का काम किया।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल