window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सीएम गहलोत ने पीएम पर कसा तंज, राजस्थान CM के आरोपों पर PMO ने दिया जवाब | T-Bharat
November 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सीएम गहलोत ने पीएम पर कसा तंज, राजस्थान CM के आरोपों पर PMO ने दिया जवाब

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान जाने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही राज्य के सीएम ने इस पर सियासत शुरू कर दी हैं। दरअसल, पीएम मोदी आज सीकर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, पहले इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत को भी शामिल होना था, लेकिन किसी कारण से वह इसमें शामिल नहीं होंगे। इसपर अब राजनीति तेज हो गई है।

सीएम गहलोत ने पीएम पर कसा तंज

इसे लेकर सीएम ने पहले ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा था, जिसपर अब पीएमओ यानी कि प्रधानमंत्री कार्यालय का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा था, आपने (पीएमओ) मेरा तीन मिनट का कार्यक्रम हटा दिया, जिस वजह से मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा।

पीएमओ ने सीएम को दिया जवाब

वहीं, इस पर पीएमओ ने जवाब देते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया था, लेकिन आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएम की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है।

पीएमओ ने सीएम गहलोत के ट्वीट का जवाब दिया

प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया था, लेकिन आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएम की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका स्वागत है। विकास कार्यों के शिलापट्ट पर भी आपका नाम है।

सीएम ने पीएमओ पर लगाया था आरोप

इससे पहले, सीएम गहलोत ने ट्वीट किया

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा। अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।

राजस्थान में पीएम मोदी का कार्यक्रम

बता दें कि पीएम मोदी आज राजस्थान कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का पिछले नौ महीने में ये राजस्थान का आठवां दौरा है।

news
Share
Share