भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार के नई दिल्ली में उत्तराखंड के सांसदों की बैठक लेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से बुलाई गई इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी भाग लेंगे। सीएम पिछले दो दिन से दिल्ली में है।
उत्तराखंड में भाजपा को लोस चुनाव से पहले बागेश्वर उपचुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों का सामना करना है। पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि निकाय चुनाव समय पर हों। लेकिन पार्टी में ही एक वर्ग निकाय चुनाव टाले जाने के पक्ष में है। नड्डा की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
बागेश्वर विस उपचुनाव की घोषणा भी अगले एक-दो महीनों में हो सकती है। इस उपचुनाव को लेकर नड्डा संगठन को मार्गदर्शन दे सकते हैं।चर्चा यह भी है कि लोस चुनाव के मद्देनजर अब पार्टी सभी सांसदों को पूरी तरह से मैदान में उतार देगी। सांसदों से अपने-अपने लोस क्षेत्रों में प्रवास के साथ सांगठनिक कार्यक्रमों का नेतृत्व करने को कहा जा सकता है।
इन मुद्दों पर भी बनेगी रणनीति
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल