window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हरेला उत्सव के साथ मनाया जाने वाला है, जो प्रकृति और संरक्षण के एक आनंदमय उत्सव का प्रतीक है | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हरेला उत्सव के साथ मनाया जाने वाला है, जो प्रकृति और संरक्षण के एक आनंदमय उत्सव का प्रतीक है

हरेला उत्सव के तहत यू टर्न फाउंडेशन ने नवादा देहरादून में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। पिछले एक दशक में यू टर्न फाउंडेशन देहरादून में स्थानीय लोगों के संरक्षण में हजारों पेड़ लगाए है। यू टर्न फाउंडेशन ‘अडॉप्ट ऐ प्लांट’ ड्राइव के द्वारा नागरिकों को देहरादून के स्वस्थ वातावरण को बचाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित कर रहा है।
पार्षद सचिन थापा के मार्गदर्शन में यू टर्न फाउंडेशन की समर्पित स्वयंसेवक दल ग्रीन फाॅर्स स्थानीय नागरिको के साथ मिलकर नवादा में ३०० फलदार पौधे लगा चुकी है और इनकी नियमित देखभाल की जा रही है।
“नवादा में वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हम इस पहल को सफल बनाने में अपने स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय द्वारा दिखाए गए समर्थन और उत्साह के लिए आभारी हैं”, संस्थापक हेमंत नव कुमार ने इस अभियान में इको टास्क फाॅर्स को सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
अगले चरण में यू टर्न फाउंडेशन रुद्रा कंसल्टेंसी के साथ मिलकर नवादा में लगाए पेड़ो का जिओ टैगिंग से निगरानी का पायलट टेस्ट प्रोजेक्ट चलाएगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का नुकूल वर्मा, आलोक वशिष्ट, अतुल नेगी, अंकुर सति, ऋषभ तंवर एवं दिव्यांश काला द्वारा सफल संचालन किया गया।
कार्यक्रम में गोविंद सिंह बिष्ट, विजय सिंह रावत, राकेश बिष्ट एवं गजीन थापा भी शामिल रह

news
Share
Share