कोटद्वार: कोटद्वार में सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई दो लड़कियां मधु नदी में डूब गईं। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर सतपुली पुल के समीप दोनों युवतियों के शव बरामद किए हैं।
सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंगलेश्वर मंदिर के समीप मधु गंगा में डूबने से एक किशोरी सहित दो की मौत हो गई। दोनों का शव मौके से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सतपुली पुल के समीप बरामद हुआ।
घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। ग्राम ओडलसैण निवासी रूबी उर्फ सरोज (24) पुत्र श्याम सिंह रावत व ग्राम चैलूसैण निवासी अदिति उर्फ सोनी (15) पुत्री निर्मल सिंह अन्य ग्रामीणों व स्वजनों के साथ दंगलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई हुई थीं। जलाभिषेक से पूर्व रूबी व सोनी अन्य ग्रामीणों के साथ मधु गंगा में नहाने चले गईं।
सोनी का पैर फिसला और तेज धारा में बहने लगी
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान अचानक सोनी का पैर फिसला और वह नदी की तेज धारा में बहने लगी। सोनी को बचाने के लिए रूबी ने प्रयास किया। लेकिन, वह भी नदी में गिर गई। इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते, दोनों नदी की तेज धारा में गुम हो गए।
सूचना मिलते ही सतपुली थाना प्रभारी लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू की दी। स्थानीय गोताखोर गणेश, सौरभ, सहदेव, मोहन ने जगह-जगह नदी में गोता लगा दोनों की तलाश शुरू की।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मौके से करीब डेढ़ किमी दूर सतपुली में पुल के समीप नदी से दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सोनी अपने नाना ओडलसैण निवासी महावीर सिंह बिष्ट के घर आई हुई थी।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल