window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कांवड़ मेले का यातायात प्लान जारी, आठ जुलाई से होगा डायवर्जन | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कांवड़ मेले का यातायात प्लान जारी, आठ जुलाई से होगा डायवर्जन

हरिद्वार :  कांवड़ मेले के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। जिसके तहत आठ जुलाई के बाद डाक कांवड़ की आमद होने पर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के हरिद्वार जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद हरिद्वार शहर पहुंचने से पहले ही अलग-अलग रास्तों से निकाला जाएगा। वहीं, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश दिन में अभी से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

लक्सर होते हुए भेजा जाएगा हरिद्वार

आठ जुलाई के बाद भारी वाहन रात में भी शहर में नहीं जा सकेंगे। सात जुलाई तक तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में यातायात का दबाव अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को नगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा- लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जाएगा।

पंजाब व सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक-नगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा, लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जाएगा। देहरादून व पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर से डायवर्ट कर देवबंद-गागलहेड़ी, मोहंड होते हुए देहरादून व पर्वतीय क्षेत्रों को भेजा जाएगा।

नजीबाबाद व कुमाऊं की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर-बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमाऊं क्षेत्रों को भेजा जाएगा। सामान्य दिनों में नजीबाबाद, कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को नगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा-लक्सर-बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद और कुमांऊ क्षेत्रों की ओर भेजा जाएगा।

सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित

वहीं, दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले वाहनों को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक-भगवानपुर हाईवे से मंडावर मोहंड होते हुए देहरादून व पर्वतीय क्षेत्रों को भेजा जाएगा। एसपी यातायात रेखा यादव ने बताया कि आठ जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

नौ जुलाई से 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों के अलावा सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सात जुलाई तक तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। आठ जुलाई से 15 जुलाई तक कांवड़ मेले में आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों का पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्जन किया जाएगा। बताया कि आठ जुलाई से ही जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जाएगा।

news
Share
Share