हरिद्वार: दक्ष प्रजापति मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिरों में ड्रेस कोड लागू हो गया है। इससे संबंधित पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। महिला हो या पुरुष अमर्यादित वस्त्रों में इन मंदिरों में प्रवेश नहीं कर पाएगा। कांवड़ मेले से पूर्व यह फैसला लिया गया है।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महानिर्वाणी श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि इन मंदिरों में फटी जींस, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
मंदिरों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के मुताबिक यदि कोई ऐसे वस्त्र पहनकर आता है तो उसे मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने होंगे। उन्होंने देश के सभी मंदिरों में ऐसा करने की अपील की है।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल