गरियाबंद । जिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र के 2 अक्टूबर को आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू, कलेक्टर श्याम धावड़े और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित पोषण आहार प्रदर्शन कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्रीमती मिलेश्वरी साहू एवं अधिकारियों द्वारा केक काटा गया। श्रीमती साहू, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने वहाँ मौजूद नन्हें-नन्हें बच्चों को केक खिलाया, साथ ही बच्चों को खिलौने वितरित किये गये। पोषण पुनर्वास के बच्चों के लिए बने प्ले कक्ष में प्रोटीन, खनिज लवण, सब्जी,पाय पदार्थ, वसा-विटामिन के स्रोतों तथा विभिन्न भोज्य पदार्थो की प्रदर्शनी लगाई गई। वहाँ बताया गया कि कुपोषण से बचने के लिए भोजन में तीन रंगों के खाद्य पदार्थों का उपयोग नियमित करना चाहिए। खेल कक्ष में बच्चों के खिलौने और अलग अलग प्रकार की कई छोटी-छोटी गाडिय़ा रखी थी। इस कक्ष में पोषण पुनर्वास कक्ष के बच्चे खेलते हैं। पोषण पुनर्वास केन्द्र के प्रभारी अनिस अख्तर ने बताया कि इन आठ वर्षो से 1634 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाई गई है। वर्तमान में 15 बच्चे भर्ती है, जिन्हें जल्दी ही सुपोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में 6 माह से 5वर्ष तक के बच्चे, जो कुपोषण से ग्रसित है, उन्हें भर्ती किया जाता है। इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश तिवारी, सिविल सर्जन एन.के. यदु उपस्थित थे।
पोषण पुनर्वास केन्द्र के आठ वर्ष पूरे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को खिलाये केक

More Stories
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया राफेल सेंटर का निरीक्षण
डीएम के प्रयासों से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही बेहतर
प्रदेश के इतिहास में माइलस्टोन है यह पलः रेखा आर्या