देहरादून, भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले नौ सालों में देश के हर वर्ग का कल्याण हुआ है। आजादी के बाद के वर्षों की तुलना में पिछले नौ वर्षों के दौरान विकास के सभी मापदंडों के आधार पर देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है, जिसका लोहा आज संपूर्ण विश्व मान रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चुनावों की तैयारी में जुटने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। बुधवार को जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में भाजपा के विभिन्न मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए एकजुट हों
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान, संगठनात्मक विषयों, मन की बात, बूथ सशक्तिकरण अभियान सहित अन्य विषयों पर किए गए गहन मंथन से जो प्रेरणा रूपी अमृत निकलेगा वह निश्चित रूप से प्रदेश भाजपा के लिए लाभकारी होगा।
वर्तमान में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा के सांसद हैं, वर्ष 2024 के चुनावों में उनका संकल्प पांचों सीटों पर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने का है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें इसके लिए वर्ष 2024 के अभियान में अभी से पूर्ण मनोयोग के साथ जुट जाना है।
उत्तराखंड का युवा आगे बढ़ रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 वर्ष का युवा उत्तराखंड अब एक नए जोश और एक नई उमंग के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। बाबा केदार की धरती से प्रधानमंत्री के कथन 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा को चरितार्थ करने के लिए भी प्रयासरत रहना है।
समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति तक पहुंचना हमारा लक्ष्य
सीएम धामी ने कहा कि हमें इन विशेष अभियानों के माध्यम से समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति तक पहुंचना है। महाजनसंपर्क अभियान से विभिन्न समुदायों के साथ ही समाज के प्रबुद्ध वर्ग, युवा वर्ग व महिलाओं के बीच जाना होगा। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिल्ली से भेजा एक रुपये, जनता तक पहुंचते थे 15 पैसे
कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में दिल्ली से भेजा एक रुपये गरीबों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे ही रह जाता था, लेकिन आज दिल्ली से चले 100 रुपये पूरा का पूरा गरीबों तक पहुंच रहा है। आने वाले सैकड़ों वर्षों तक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों की गाथा का यशगान किया जाएगा।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल