रोम। जुवेंटस के डिफेंडर मैटिया डी स्किग्लियो चोट के कारण चैम्पियंस लीग में वालेंसिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्लब ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। 25 साल के स्किग्लियो को रविवार को सासौलो के खिलाफ खेले गए सेरी-ए के दोस्ताना मैच से पहले चोट लग गई थी।
इटालियन क्लब ने कहा, सासौलो के खिलाफ रविवार को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगने के कारण स्किग्लियो को आराम करने के लिए कहा गया है। उनकी चोट पर प्रतिदिन नजर रखी जाएगी।
Her khabar sach ke sath

More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा