जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते राजमार्ग पर कुछ जगहों पर भूस्खलन और शूटिंग पत्थरों गिर रहे हैं।’
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। बुधवार को सुरक्षा कारणों के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
यातायात विभाग अधिकारी के मुताबिक, ‘जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते राजमार्ग पर कुछ जगहों पर भूस्खलन और शूटिंग पत्थरों गिर रहे हैं।
स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को एक प्रतिकूल मौसम सलाहकार जारी किया था, जिसमें मैदानी इलाकों में तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई थी। बता दें हाल ही में किश्तवाड़-बटोत हाइवे पर द्राबशाला के पास कुलगडी में अचानक भूस्खलन से मलबे में दबकर मासूम सहित तीन राहगीरों की मौत हो गई थी।
More Stories
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने किया किनारा
नीतीश कुमार के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या से निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया
CM केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने पर BJP ने साधा निशाना