पिछले कई समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मौजूदा केंद्र सरकार का समय समय पर विरोध और आलोचना करने वाले बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है की वे इस अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार के साथ हैं। एक बयान में बीजेपी सांसद ने कहा की ” वोट क्या, पार्टी के लिए जान भी कुर्बान है”।
इस तरह से शत्रुघ्न सिन्हा का मोदी सरकार के साथ आना ज्यादातर लोगों को हजम नहीं हो रहा था। पार्टी में रहते हुए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की निरंतर आलोचना करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा का सरकार को समर्थन देने की असली वजह सामने आयी है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी ने एक व्हिप जारी की है। इस व्हिप के अनुसार यदि पार्टी का कोई सांसद इस अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के खिलाफ वोट करता है तो उस सांसद की संसद सदस्यता चली जाएगी। बीजेपी द्वारा जारी करि गयी इस व्हिप के बाद शत्रुघ्न सिन्हा समझ गए थे की यदि उन्होंने अपना पुराण रवैय्या अपनाया तो उनकी संसद सदस्यता को खतरा हो सकता है। इसी कारण उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार का समर्थन करने की बात कही है।
More Stories
चिरंजीवी की गॉडफादर के ट्रेलर ने प्रशंसकों को किया रोमांचित
दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी ऋतिक-सैफ की फिल्म
मन कस्तूरी रे से मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है तेजस्वी प्रकाश