window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); रोजगार, व्यापार, तीर्थाटन, पर्यटन के साथ रेलवे की आमदनी में होगी बढ़ोतरी | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

रोजगार, व्यापार, तीर्थाटन, पर्यटन के साथ रेलवे की आमदनी में होगी बढ़ोतरी

हरिद्वार। ट्रेनों में धक्के खाना पूरबिया समाज की नियति बन गया है। पर्व त्यौहारों पर घर आने जाने के लिए ना तो फ्लाईट है न बस और न ही ट्रेन। ऐसे में अधिकांश मौकों पर चाहकर भी लोग घर नहीं पहूंच पाते है। इससे घर परिवार की दूरी बढ़ रही है। रिश्ते कमजोर हो रहे है। पुश्तैनी संपत्ति भी हाथ से फिसलती जा रही है। समान्य वर्ग के लिए रेलयात्रा ही सुरक्षित और आरामदायक यात्रा है। लेकिन मजबूरी यह है कि तीर्थनगरी हरिद्वार से नार्थ ईस्ट को जोड़ने वाली सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। रेलयात्रियों को मुरादाबाद, दिल्ली, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों से ट्रेन बदलनी पड़ती है। इससे यात्रा में असुविधा और समय ज्यादा लगता है। रेलयात्रियों को भारी कीमत चुकाने के बावजूद जोखिम उठाना पड़ता है।‌ कंफर्म सीट के नाम पर दलाल उगाही कर रहे है। क्योंकि बिना दलालों के कंफर्म सीट मिल ही नहीं सकती। दिक्कत यह है कि कंफर्म सीट होने के बावजूद बेतहाशा भीड़ के चलते खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है। बच्चों और बूढ़ों के साथ सफर करना और भी मुश्किल है। ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था ने माननीय रेल मंत्री से हरिद्वार से नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। इसके साथ ही संस्था की ओर से देहरादून, मुज्जफरपुर राप्ती गंगा सुपर फास्ट एक्सप्रेस को दैनिक करने के साथ दरभंगा सुपौल होते हुए सहरसा तक विस्तार करने, हरिद्वार से मुरादाबाद लखनऊ के लिए सवेरे ट्रेन चलाने, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस को बलिया छपरा होते हुए समस्तीपुर, बरौनी तक चलाने, देहरादून हावड़ा उपासना सुपर फास्ट एक्सप्रेस को जमालपुर भागलपुर के रास्ते सप्ताह में दो दिन चलाने की गुहार लगाई है। संस्था की ओर से सीए आशुतोष पांडे, बीएन राय, रंजीता झा, प्रशांत राय, रामसागर जायसवाल, रामसागर यादव विभास मिश्रा, काली प्रसाद साह, विष्णु देव ठेकेदार अनिल झा, दीपक कुमार झा, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, संतोष कुमार, रूप लाल यादव, संतोष यादव, प्रमोद यादव, के एन झा, देवेंद्र झा, शंकर झा, भगवान झा, हिमांशु झा, दिलीप कुमार झा, पं भोगेंद्र झा, अबधेश झा, पं विनय मिश्रा, आचार्य उद्धव मिश्रा, डॉ नारायण पंडित डॉ निरंजन मिश्रा, प्रकाश कुमार झा, अमरनाथ झा, विनोद शाह, धर्मेंद्र शाह, राजकुमार मुखर्जी, मिथलेश चौधरी, हरिशंकर चौधरी, पंकज मिश्रा, अमन झा, शुभम झा,नमन झा सहित बड़ी संख्या में पूर्वांचल वासियों ने रेल मंत्री से बड़ी उम्मीद के साथ अपनी मांगों पर कार्रवाई का निवेदन किया है।

news
Share
Share