window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); डोईवाला अस्पताल का अनुबंध निरस्त होने पर यूकेडी ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

डोईवाला अस्पताल का अनुबंध निरस्त होने पर यूकेडी ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी

देहरादून सामुदायिक अस्पताल डोईवाला का हिमालयन अस्पताल से प्रो बोनो एग्रीमेंट खत्म होने पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में जमकर खुशी मनाई, नारेबाजी की और मिष्ठान वितरण किया। इससे पहले उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल के असामयिक निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि एक लड़ाई तो यूकेडी डोईवाला की जनता के सहयोग से जीत गई है अब अस्पताल के उच्चारण के लिए पूर्व में निरस्त राशि 8 करोड़ 42 लाख को रिवाइज स्टीमेट के साथ दोबारा से स्वीकृत कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
साथ ही अस्पताल में डॉक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए नए सिरे से संघर्ष किया जाएगा। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व जिलाध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल तथा संजय डोभाल ने डोईवाला की जनता का आभार जताते हुए कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए यूकेडी सदैव तत्पर रहेगी। गौरतलब है कि अस्पताल आंदोलन के समय अनुबंध समाप्त कराने के संकल्प को लेकर यूकेडी जिला संरक्षक केंद्रपाल सिंह तोपवाल और वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसांई ने मुंडन कराया था तथा बालों को अनुबंध समाप्त होने के बाद ही विसर्जित करने का संकल्प लिया था। धर्मवीर गुसाई ने कहा कि अब बालों को संकल्प पूरा होने के बाद गंगा में विसर्जित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, नगर अध्यक्ष बीना नेगी, भावना मैठाणी, तारा देवी यादव, निर्मला भट्ट,  नगर उपाध्यक्ष योगी पवार, अवतार सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह चैहान, शशि बाला, अनीता असवाल, सपा नेता फुरकान अहमद, मोहमद शराफत सलीम अंसारी, हरिकिशन चैहान, महिला उत्थान समिति ची अध्यक्ष  शबाना सहित तमाम जन संगठन के नेता तथा महिलाएं शामिल थी।

news
Share
Share