window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कांवड़ मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में ली बैठक | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कांवड़ मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में ली बैठक

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद देहरादून एवं सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ कांवड़ मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने कांवड यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, खाद्व पदार्थों की उपलब्धता, चिकित्सा व्यवस्था, होटल, रेस्टोंरेट दुकानों में रेटलिस्ट चस्पा करने, कांवड़ियों के स्वागत में पुष्पवर्षा आदि व्यवथाओं के साथ ही कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत  मार्गों पर जगह-2 मास्क एवं सेनिटाइजर रखने तथा ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कार्मिकों के बुस्टर डोज लगें हो। उन्होंने यात्रा मार्गों पर छोटे व्यवसायियों यथा रेहड़ी, ठेली, ढाबे वालों को भी अनुमति देने को कहा। साथ ही खाली स्थलों को भी पार्किंग हेतु आरक्षित रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि कावंड़ क्षेत्र ऋषिकेश में पार्किंग व्यवस्था हेतु आईडीपीएल, भरत विहार, भरत मंदिर इंटर कॉलेज एवं पीडब्लूडी गेस्ट हाउस चिन्हित किए गए है। तथा अन्य स्थल भी चिन्हित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थलों पर टॉयलेट आदि व्यवस्थाएं की गई है साथ ही कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस तैनात की जा रही है।  वीडियो कान्फ्रेसिंग के पश्चात जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने एनआईसी सभागार में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जनपद में कांवड़ मेले हेतु की जाने वाली तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था हेतु कांवड़ मेला समिति के माध्यम से टेंडर व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु स्थल चयन करने तथा पार्किं स्थलों पर मोबाइल ट्ॉयलेट लगाने के भी निर्देश दिए। एनआईसी सभागार में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी, प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणी त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 एस.के बरनवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती सहित परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निमार्ण विभाग, सिंचाई आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

news
Share
Share