देहरादून । डीआईटी यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने सभी मिसालों को पीछे छोड़ दिया है। बी.टेक सीएसई 2022 बैच के दो छात्रों यश विजान और उत्कर्ष राणा को एमेजॉन से 45.65 लाख प्रति वर्ष का प्लेसमेंट ऑफर मिला है। छात्रों की उपलब्धि और परिश्रम अत्यधिक उल्लेखनीय है। कॉर्पाेरेट स्तर में वर्तमान रोजगार परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, डीआईटी विश्वविद्यालय में कैरियर सेवा सेल ने एक आशाजनक प्लेसमेंट अवधि सुनिश्चित करने के लिए श्रमसाध्यता से काम किया है। सौरव बडोनी, प्रमुख करियर सेवाएं, डीआईटी विश्वविद्यालय ने बताया कि वर्तमान आंकड़े इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि अब तक 1350 प्लस से अधिक ऑफ़र प्राप्त हुए हैं, और कई और आने वाले हैं। डीआईटी विश्वविद्यालय ने 2021-22 के कॉलेजिएट कार्यकाल में 350 प्लस से अधिक कंपनियों के लिए कैंपस भर्ती अभियान चलाया है। उपरोक्त संख्या से अट्ठाईस से अधिक कंपनियों ने 15-30 लाख के आंकड़ों के बीच वार्षिक पैकेज की पेशकश की है। वर्तमान कॉलेजिएट अवधि के लिए मानक पैकेज की पेशकश अभी तक 7.6 लाख सालाना है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद