देहरादून। आप पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के राज में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रुपए की गिरावट, महिलाओं पर अमानुषिक अत्याचार में देश खूब तरक्की कर रहा है। उन्हांेने कहा कि जो लोग सरकार की नाकामियों के खिलाफ बोलने का साहस कर रहे हैं, उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए ऐसे लोगों को डरा रही है, गलत तरीके से गिरफ्तार कर के झूठे आरोप लगाकर उत्पीड़न कर रही है और देशद्रोह का तमगा पहना रही है, हालत इतने बदतर हो गए कि, देश की संसद में सरकार की कारगुजारीओं की नाकामियों को उजागर करने वाले विपक्षी दलों के सांसद सरकार के कारनामों का खुलासा कर सके ,इसके लिए लोकसभा में जुमलाबाजी, भ्रष्टाचार, तानाशाह, असत्य, जयचंद जैसे उन सभी शब्दों के बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिनके बोलने से सरकार का असली चेहरा सामने आ सके।
उन्हांेने आगे कहा कि संसद परिसर में माननीय सदस्य गण अब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे, ऐसा लगता है कि देश के सांसदों पर अघोषित आपातकाल जैसे हालत बना दिए गये हो, सरकार के इन फैसलों के खिलाफ पूरे देश की जनता आश्चर्यचकित है और इन जनविरोधी फैसलों की खिलाफत कर रही है। उन्होने आगे बताया कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। पिछली सरकार ने देवभूमि की जनता को 5 साल तक छलने का काम किया, हार के डर से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के बीच जाकर एक बार रेवड़िया परोस कर वोट मांगा। भाजपाइयों ने गरीब तबके के लोगों को कहा कि अगर भाजपा को वोट नहीं देंगे तो मोदी जी फ्री राशन बंद कर देंगे, अगर भाजपा को वोट नहीं देंगे मोदी किसान निधि की किस्त बंद कर देंगे। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जो मोदी जी चुनाव के दौरान अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपनी फ्री की रावड़ियों के बदले जनता का वोट मांग कर सत्ता हासिल करते है, वही मोदी जी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य सेवाओं को रेवड़ी कल्चर बताकर इसे देश के नौजवानों को सावधान करने की सलाह देते हैं।
इसका मतलब है कि जब प्रधानमंत्री जी जनता को रेवड़ी बांट कर वोट मांगे ,तो वह सही है ,लेकिन जब अरविंद केजरीवाल जी जनता को उनका हक दे रहे है ,गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है, 24 घंटे निशुल्क बिजली पानी दे रहे है ,तो मोदी जी उसकी तुलना रेडी कल्चर के रूप में करके दोहरे मापदंड अपना रहे हैं। जोत सिंह बिष्ट ने आगे कहा कि हकीकत यह है कि हमारे प्रधानमंत्री मा० नरेंद्र मोदी जी जिस तरह से देश विदेश की अलग-अलग संस्थाओं से लाखों-करोड़ों का कर्ज लेकर अपने लिए हजारों करोड़ का जहाज खरीदा, करोड़ों रुपये विदेश यात्रा पर खर्च करके विदेशों में अपने उद्योगपति मित्रों को ठेके दिलवाकर अपने दोस्तों के हजारों करोड़ का कर्ज माफ करवाया ,अपने सांसदों को कई हजार यूनिट बिजली, असीमित पानी, टेलीफोन, गाड़ी, बंगले जैसे अनेकों सुविधाओं पर जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से ठाठवार कर रहे हैं। इस रेवड़ी कल्चर को सही ठहराने वाले मोदी जी को केजरीवाल जी की गरीब परस्त योजनाएं पसंद नहीं आ रही है। वास्तविकता यह है कि मोदी जी गुजरात और हिमाचल चुनाव में केजरीवाल कि गरीबों को सहारा देने वाली योजनाओं को लागू करने की घोषणा से घबराकर रेवड़ी कल्चर का आरोप लगाकर अपनी टीस उतार रहे हैं। यह इस बात का भी संकेत है कि गुजरात और हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाजपा के किले पर कब्जा करने वाली है। आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली ही नहीं ,बल्कि पूरे देश मे हर राज्य में 300 यूनिट फ्री बिजली, शुद्ध पेयजल, सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय की मुफ्त शिक्षा, सबको मुफ्त इलाज के लिए प्रयास कर रही और संकल्पित है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद