हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर से दो भाई स्थानीय निवासियों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए। दोनों भाई सलेमपुर में दूध की डेयरी चलाते थे। व्यापारिक लेन-देन के अलावा स्थानीय निवासियों ने उनके पास लाखों रुपये की कमेटी डाली हुई थी। दुधारू भैंसों का कारोबार करने वाले मुकर्रबपुर कलियर निवासी इकबाल सहित कई पीड़ितों ने पुलिस को तहरीरें दी हैं, जिसमें करोड़ों लेकर फरार होने की बात कही गई है। पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, दो भाई सलेमपुर में ही कई साल से मकान बनाकर रह रहे थे। रोजगार के रूप में दूध की डेयरी खोली हुई थी। शिकायत मिली है कि दोनों भाई तीन दिन पहले करोड़ों रुपये समेट फरार हो गए। मुकर्रबपुर कलियर निवासी इकबाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शर्मा बंधुओं से उनका भैंस की खरीद-फरोख्त का कारोबार चलता आ रहा था। दोनों भाइयों ने उनसे भैंस खरीदी थी। जिसके सात लाख रुपये बकाया चले आ रहे हैं। अब पता चला है कि दोनों भाई फरार हो गए हैं। वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों ने दोनों भाइयों पर कमेटी डाली हुई थी, उनकी लाखों की रकम भी डूबती नजर आ रही है। पुलिस को पता चला है कि उन्होंने किराये की जगह पर डेयरी खोली हुई थी। यह भी बताया गया कि डेयरी मालिक ने अपना बकाया चुकता करने के लिए उनकी सारी भैंस बेच दी है। जिससे बाकी पीड़ित खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि फरार आरोपितों की तलाश की जाए, या फिर उनकी भैंस, घर आदि संपत्ति की नीलामी कर रकम के हिसाब से पीड़ितों को भुगतान कराया जाए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद