देहरादून । राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करेगी। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन मथुरादत जोशी ने कहा कि पार्टी क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। जैसे ही वह चिन्हित होगा, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि क्रॉस वोटिंग करना पार्टी से सबसे बड़ा विश्वासघात था। इसकी सजा निश्चित ही दी जाएगी। हालांकि जोशी ने माना कि मतदान की प्रक्रिया गोपनीय होने की वजह से चिह्निकरण में मुश्किल भी हो रही है। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह व्यक्ति स्वयं ही बेनकाब हो जाएगा। यदि वास्तव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक में जरा भी नैतिक बल है तो वो स्वयं सामने आए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल