window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); करियर शुरुआत के लिए ‘लव सोनिया’ का किरदार बेहतरीन : मृणाल ठाकुर | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

करियर शुरुआत के लिए ‘लव सोनिया’ का किरदार बेहतरीन : मृणाल ठाकुर

मानव तस्करी पर बनी फिल्म ‘लव सोनिया’ से फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कहना है कि बड़े पर्दे पर करियर की शुरुआत के लिए यह फिल्म और किरदार सबसे बेहतरीन है।
मृणाल को टेलीविजन शो ‘कुमकुम भाग्य’ से लोकप्रियता हासिल हुई थी।

 
इस फिल्म में मृणाल को सोनिया नाम की लडक़ी के किरदार में देखा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘एक करियर की शुरुआत के लिए यह बेहद ही बेहतरीन किरदार है। मैं प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ अपने पदार्पण के लिए उत्साहित हूं।’’
तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को को लांच किया गया था।

 
मृणाल ने कहा, ‘‘यह फिल्म तबरेज का सपना है और इसलिए हमने इस पर कड़ी मेहनत की है। आशा है कि यह फिल्म विश्व भर के लोगों तक पहुंचेगी और कई लड़कियां मानव तस्करी से बच सकेंगी। मैं इस टीम के साथ जुडकऱ गौरवान्वित हूं।’’
तबरेज निर्देशित फिल्म ‘लव सोनिया’ को इस साल मेलबर्न में भारतीय फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया था।
इस फिल्म की कहानी 17 साल की लडक़ी के जीवन पर आधारित है, जो अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी बहन को भारत, हांगकांग और लॉस एंजेलिस में फैले मानव तस्करी के नेटवर्क से बचाती है।
जी स्टूडियो इस फिल्म को भारत में 14 सितम्बर को रिलीज करेगा।

news
Share
Share